Watch Video: राहुल गांधी पहुंचे श्री दरबार साहिब, कई नेताओं संग साफ किए बर्तन - श्री दरबार साहिब
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 2, 2023, 3:45 PM IST
|Updated : Oct 2, 2023, 10:06 PM IST
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी सोमवार को पंजाब के अमृतसर पहुंचे. यहां वह श्री दरबार साहिब में माथा टेकने भी गए. इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारे में सेवा भी की. यहां उन्होंने लंगर में बर्तनों को साफ किया. शाम को वह फिर दरबार साहिब पहुंचे और सेवा की. राहुल गांधी के साथ यहां कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. कांग्रेस पार्टी से विधायक सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तनाव बना हुआ है. ऐसे में राहुल गांधी का अमृतसर दौरा काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि बताया जा रहा है कि राहुल गांधी का यह दौरा राजनीतिक नहीं, बल्कि निजी है.