Viral Video: पड़ोसियों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो वायरल होते ही सुलझी 30 साल के सड़क की समस्या - पड़ोसियों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के कोझिकोड में 30 साल पुराना एक सड़क विवाद सिर्फ वीडियो के वायरल होने भर से खत्म हो गया. घटना कोझिकोड के थिकोडी की है. ठिकोड़ी पंचायत के ग्यारहवें वार्ड में एक सड़क विवाद पिछले 30 वर्षों से चला आ रहा है. 3 जून 2023 दिन शनिवार को पंचायत सदस्य विसवान ने सड़क निर्माण शुरू किया, तो विवाद फिर से हरा हो गया. यह जल्दी ही एक सामूहिक लड़ाई में बदल गया. विवाद की जानकारी वीडियो के जरिए पता चलने पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया और मामले को सुलझाने का रास्ता तलाशा. पंचायत कार्यालय में सर्वदलीय बैठक बुलाकर मामले के समाधान का निर्णय लिया गया. देखते ही देखते तीन दशक पुराना झगड़ा समाप्त हो गया और लोगों ने इस विवाद को यहीं खत्म कर दिया. सबने इसका श्रेय वीडियो को दिया क्योंकि अगर यह वीडियो नहीं फैलता तो शायद यह विवाद चलता ही रहता.