कोलकाता में प्रधानमंत्री की रैली से पहले भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती
🎬 Watch Now: Feature Video
कोलकाता: बॉलीवुड के वेटरन एक्टर और बंगाली फिल्मों के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती आज यहां ब्रिगेड परेड मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. उनके बीजेपी में शामिल होने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मिथुन चक्रवर्ती का पार्टी में स्वागत किया. दिलीप घोष ने चक्रवर्ती को पार्टी का झंडा सौंपा. इसके बाद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता ने कहा कि वह हमेशा से वंचितों के लिए काम करना चाहते थे और भाजपा ने उन्हें अपनी आकांक्षा पूरी करने के लिए एक मंच दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बंगाली होने पर गर्व है. बीजेपी में शामिल होने पर मिथुन ने कहा कि मैं हमेशा जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता था, लेकिन कभी भी इतनी बड़ी रैली का हिस्सा बनने का सपना नहीं देखा था, जिसे दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया जाना है. मैं हमारे समाज के गरीब वर्गों के लिए काम करना चाहता था और वह इच्छा अब पूरी होगी. इस पर समर्थकों ने खुशी भी जतायी. चक्रवर्ती ने इस मौके पर अपनी एक फिल्म का एक संवाद बोलते हुए कहा कि अमी जोल्धोराओ नोई, बीले बोराओ नोई. अमि इक्ता कोबरा, ईक चोबोल-ई छोबी मुझे एक हानिरहित सांप समझने की गलती न करें, मैं एक कोबरा हूं, लोगों को एक बार में डंसकर मार भी सकता हूं.
Last Updated : Mar 7, 2021, 7:38 PM IST