तमिलनाडु : जन भागीदारी के बिना मनाया गया वैगई का त्योहार - जन भागीदारी के बिना
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के मदुरै जिले के अलागर कोइल इलाके में स्थित भगवान सुंदरराज पेरुमल मंदिर परिसर में आज 'वैगई' त्योहार के में मनाया जा रहा है. त्योहार में आम लोगों शामिल होने की अनुमति नहीं है. कोरोना महामारी के मद्देनजर मंदिर प्रबंधन प्राधिकरण ने आम भक्तों की भागीदारी के बिना त्योहार मनाने का फैसला किया है.