गजब है मध्य प्रदेश : ग्रामीणों को टीका लगाने के लिए वैक्सीनेशन टीम को काटनी पड़ी धान की फसल - धान काटो-तब लगवाएंगे टीका
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Program) को पूरा करने के लिए टीम को क्या-क्या करना पड़ रहा है. कभी टीम लोगों के गुस्से का शिकार होती है, कभी नाव में चढ़कर नदी पार कर गांव जाते हैं, कभी लोगों को समझाने के लिए हर तरह के प्रयास करते हैं. लेकिन एमपी के डिंडौरी में कुछ अलग ही वाकया सामने आया, जहां वैक्सीनेशन जागरूकता दल (Vaccination Awareness Team) को खेतों में उतर कर मजदूरी करनी पड़ी. डिंडौरी के बजाग विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत अंगई ग्राम में धान की फसल कटाई करने का हवाला देकर ग्रामीण वैक्सीन की सेकेंड डोज (Vaccination Program) लगवाने से कतरा रहे थे. वैक्सीनेशन जागरूकता दल के काफी समझाने के बाद भी जब ग्रामीण वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हुए तब टीम में शामिल आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता भी ग्रामीणों के साथ धान की फसल काटने हंसिया लेकर खेत में उतर गए. आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता को खेत में धान की फसल काटता देख ग्रामीणों का दिल पसीज गया और वे वैक्सीन लगवाने के लिए राजी हो गए. वैक्सीनेशन टीम ने खेत में ही ग्रामीणों को वैक्सीन का सेकेंड डोज लगायी.