Unique farewell: डोंगरगढ़ टीआई को बैंड बाजे के साथ दी गई विदाई - अनोखी विदाई
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में अलग तस्वीर देखने को मिली. यहां डोंगरगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार को तबादले के बाद सबसे अनोखी विदाई दी गई. टीआई की कार को फूलों से सजाया गया. फिर थाने से गाजे बाजे के साथ रैली निकाली गई. पुलिसकर्मी नाचते गाते शहर भ्रमण पर इस रैली को लेकर निकले. फिर थाने में आकर यह रैली समाप्त हुई.
पुलिसकर्मियों की तरफ से दी गई इस अनोखी विदाई की चर्चा शहर में हर ओर हो रही है. ऐसी अनोखी विदाई को देखकर हर कोई दंग रह गया. पहले कार को सजाया गया. फिर टीआई को उसी कार में बिठाकर रैली निकाली गई. यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए फिर पुलिस थाने पहुंची. इस दौरान रास्ते भर पुलिसकर्मी गाने पर नाचते रहे. इस मौके पर कार के रूफ ग्लास को हटाकर टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार अपने पुलिसकर्मी साथी का अभिवादन करते रहे. उसके बाद खुद टीआई भी अपने पुलिस साथियों के साथ डांस करते दिखे. थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में करीब 10 महीने रहे. इस कार्यकाल में उन्होंने अपने बिहेव से लोगों का दिल जीत लिया. उनके स्टाफ भी उन्हें काफी पसंद करते थे. यही वजह है कि उन्हें यह विदाई दी गई.