धू-धू कर जल गए लाखों रुपये के टायर, देखें वीडियो - tyre shop gutted
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्यप्रदेश के सिहोरा में एक टायर दुकान में भीषण आग लग गई. घटना से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. आग इतनी भयानक थी कि सिहोरा, पनागर और जबलपुर नगर निगम के फायर ब्रिगेड (jabalpur fire bridged) अमले को आग को काबू करने में कई घंटे लग गए. आग की लपटे करीब 20 से 30 फुट ऊंची उठ रही थीं. सुबह आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका. मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंच गया था.