कुत्ते को कु्त्ता कहने पर मालिक हुआ आग बबूला, पड़ोसी पर किया हमला, देखें वीडियो - कुत्ता कहकर उसका अपमान
🎬 Watch Now: Feature Video
गुरुग्राम में एक पड़ोसी ने अपने पड़ोसी को नसीहत दी कि वो अपने पालतू कुत्ते को बांधकर रखे. क्योंकि वो भौंकता बहुत है और किसी को भी काट सकता है. पालतू जानवर के मालिक का कहना है कि पड़ोसियों ने कुत्ता कहकर उसका अपमान किया है, क्योंकि वो उनके घर का सदस्य है. ये बात कुत्ते के मालिक को इतनी नागवार गुजरी कि उसने पड़ोसी के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में पीड़ित परिवार के 4 से 5 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. इस पूरी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों परिवार के लोग आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों से परिवारों से पूछताछ जारी है. आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.