तमिलनाडु : कार में दम घुटने से दो मासूम बच्चियों की मौत - दो मासूम बच्चियों की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले के थिरुकोविलुर में कार में दम घुटने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई है. दरअसल दोनों मासूम बच्चियां घर के सामने सड़क पर खेल रही थीं. वे खेलते-खेलते खराब पड़ी कार में चढ़ गईं, लेकिन वे कार के अंदर फंस गईं. दोनों कार का दरवाजा खोलने में असमर्थ थीं, जब बच्चियां घर नहीं लौटीं तो माता-पिता ने खोज शुरू कर दी. काफी देर तक बच्चियों की जानकारी नहीं मिली. बाद में कुछ ग्रामीणों ने बच्चियों को कार के अंदर बेहोश पड़ा पाया. इसकी जानकारी उनके परिवार को दी, जिसके बाद उन्हें थिरुकोविलुर सरकार अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया. शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
Last Updated : Jul 27, 2020, 12:05 AM IST