गुजरात के बनासकांठा के धानेरा में भारी बारीश से नाले में फंसी दो कार, एक की मौत - गुजरात में चक्रवात का असर
🎬 Watch Now: Feature Video
बनासकांठा: गुजरात के बनासकांठा जिले में भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं. ऐसे में कई रास्ते बंद हो चुके हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. धानेरा तालुका के अलवाड़ा गांव में राजस्थान की ओर से लगातार पानी का बहाव चल रहा है. इस पानी को पार करने के लिए एक बोलेरो कार और एक ईको कार गुजर रही थी. इसी दौरान ईको कार पानी में फंस गई, जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इको कार में 4 लोग और बोलेरो कार में भी 4 लोग सवार थे. इस नाले से बोलेरो कार और ईको कार गुजर रही थी और इसी दौरान बोलेरो कार और ईको कार इस नाले में फंस गई. जिससे दोनों वाहनों में सवार लोग पानी में फंस गए. घटना की सूचना तुरंत एनडीआरएफ की टीम को दी गई. टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. उस वक्त बोलेरो कार और ईको कार में सवार आठ लोगों में से सात लोगों को बचाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. लेकिन ईको गाडी चालक का कोई पता नहीं चला. बचाव टीमों ने चालक की तलाश शुरू की और ईको चालक का शव अलवाड़ा के पास रजोड़ा गांव के पास से गुजर रही जलधारा में मिला.