कार ने लिया यू-टर्न, पीछे से आ रही बाइक ने मारी टक्कर, दो घायल - कार अचानक यू टर्न
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के सूरत के जिलानी ब्रिज पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवक घायल हो गए हैं. वहीं, इस मामले में एक अन्य शख्स पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है. इस हादसे का फुटेज हाथ लगा है, जो दुर्घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. फुटेज में देख सकते हैं कि सड़क के एक मुड़ाव पर एक चालक अपनी कार मोड़ रहा होता है और तभी एक बाइक पर सवार दो युवक चिंतन राठौर और उसका दोस्त विशाल तेजी से आकर कार से टकरा जाते हैं. इस टक्कर में बाइक सवार चिंतन गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उसके मुंह में गहरी चोट लगी है. वहीं, विशाल को मामूली चोटें आई हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST