कोरोना के मामले बढ़ने के बाद भी तिरुपति बालाजी मंदिर खोलने के निर्देश - तिरुपति बालाजी कोरोना
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके बाद भी तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की प्रबंधन समिति ने दर्शन निरंतर जारी रखने की इच्छा जाहिर की है. अगस्त महीने से दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट भी जारी किए जाएंगे. अनलॉक-1 के दौरान आठ जून से मंदिर को दोबारा खोला गया था. मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि अब तक मंदिर में लगभग 140 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद भी अधिकारियों ने इसे नियंत्रित स्थिति बता कर मंदिर खोलने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का आना कम हो गया है. फिर भी हर दिन नौ हजार से अधिक टोकन श्रद्धालुओं द्वारा लिए जा रहे हैं. उसमें से केवल आधे दर्शन के लिए जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से ऐसी ही स्थिति बनी हुई है.