ऑटो को 200 फीट घसीटता गया ट्रक, देखें वीडियो - truck collides with auto
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में रविवार शाम पथरोटा थाने के एमईएस बेरियर पर नशे में धुत एक ट्रक चालक ने पहले तो सड़क किनारे एक होटल में वाहन घुसा दिया. इसके बाद सामने खड़े ऑटो को टक्कर मारने के बाद वह उसे 200 फिट घसीटता ले गया. इस घटना का लोगों ने वीडियो बना लिया. गनीमत यह रही कि ऑटो में कोई सवारी नहीं थी. सूचना मिलने के बाद पथरोटा पुलिस ने मौके पर जाकर ट्रक चालक और उसके वाहन के अलावा क्षतिग्रस्त सवारी ऑटो को भी जब्त कर लिया है.