वीडियो वायरल: म्यूजिक थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ के न्यूटिमा अस्पताल के स्टाफ ने मरीजों के इलाज के लिए अनोखा तरीका अख्तियार किया है. यहां के डॉक्टर और स्टाफ ने म्यूजिक थेरेपी से कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक करने की पहल की है. अस्पताल के कोविड वार्ड में स्टाफ ने मरीजों को कोरोना के डिप्रेशन से निकालने के लिए न सिर्फ गाना बजाया, बल्कि जमकर डांस भी किया. अस्पताल में पीपीई किट पहनी नर्सों ने एक के बाद एक कई गानों पर ठुमके लगाए. इस दौरान कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों ने भरपूर मनोरंजन किया और हाथ हिलाकर स्टाफ का साथ दिया. पीपीई किट पहनकर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी चौतरफा तारीफ हो रही है. डॉक्टरों ने इसे म्यूजिक थेरेपी का नाम दिया है, जिससे मरीजों में इम्यूनिटी के साथ हौसला बढाने का काम किया जा रहा है.