भारी बारिश की वजह से दूधसागर वाटरफॉल पर रुकी ट्रेन, रेल मंत्रालय ने शेयर किया वीडियो - दूधसागर जलप्रपात से गुजर रही ट्रेन
🎬 Watch Now: Feature Video
दक्षिण-पश्चिम रेलवे में दूधसागर जलप्रपात से गुजर रही ट्रेन का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारी बारिश के कारण दूधसागर जलप्रपात से गुजर रही ट्रेन को रूकना पड़ा. बता दें कि ये वीडियो गोवा के दूधसागर वाटरफॉल (Dudhsagar waterfall) का है, जहां से गुजर रही एक ट्रेन को भारी बारिश के कारण रोक दिया गया. रेल मंत्रालय द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, मंडोवी नदी पर वाटरफॉल से बड़ी मात्रा में पानी छोड़ना शुरू करने के बाद ट्रेन रुकती हुई दिखाई दे रही है. यह वीडियो सौज्नय ट्विटर @PBNS_India ने अपलोड किया है.