अभिषेक बनर्जी बोले- हर दिन हो रही मौत, केंद्र सरकार चुनावों में व्यस्त - पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के 7वें चरण के मतदान
🎬 Watch Now: Feature Video
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सातवें चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस चरण में 34 सीटों पर 284 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. बता दें, कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच 86 लाख से अधिक मतदाता नेताओं की किस्मत का फैसला करेंगे. पीएम मोदी ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मताधिकार की अपील की. वहीं, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के 7वें चरण के मतदान में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कोलकता के भवानीपुर में वोट डाला. उन्होंने कहा कि राज्य में बहुमत के साथ ममता बनर्जी की सरकार बनेगी. कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. हर दिन लोगों की मौत हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार चुनावों में व्यस्त है.