केरल : वन विभाग के जाल में फंसा बाघ - जाल में एक बाघ पकड़ा गया
🎬 Watch Now: Feature Video
करीब 19 दिनों से केरल के वायनाड सुल्तान बाथरी सहित विभिन्न इलाकों में विचरण कर दहशत फैला रहा बाघ रविवार सुबह पकड़ा गया. 19 दिनों से बाघ चेयेबाम में ग्रामीणों में दहशत पैदा कर रहा था. बाघ ने कई जानवरों को मार डाला था.