जम्मू कश्मीरः ठाठरी में लोग ले रहे पैराग्लाइडिंग का मजा - डोडा के डिप्टी कमिश्नर विकास शर्मा
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू कश्मीर के डोडा जिला प्रशासन की ओर से सब-डिविजन ठाठरी में डोडा के डिप्टी कमिश्नर विकास शर्मा के निर्देश पर यहां पैराग्लाइडिंग लॉन्च हुआ है. इस पैराग्लाइडिंग की तरफ लोगों को आकर्षण को देखते हुए ईद के बाद यहां पर पैराग्लाइडिंग इवेंट कराने की योजना है. इसके साथ ही इस स्थान का विकास कर इसे एडवैंचर टूरिज्म का हब बनाने का लक्ष्य रखा गया है. यह जानकारी एसडीएम ठाठरी अतहर अमीन जरगर ने दी.