पंजाब के मोहाली में 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरा झूला, 10 घायल - 50 फीट की ऊंचाई से गिरा नीचे
🎬 Watch Now: Feature Video
मोहाली के फेज 8 में एक झूला अचानक हवा में टूट गया और करीब 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. झूले में करीब 50 लोग बैठे थे. घटना में करीब 10 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, मोहाली के सेक्टर 65 में मेला लगा हुआ था. यहां अच्छी खासी भीड़ जुट रही है. रविवार को इस मेले में लोग एक झूले के पास जुटे थे. तभी अचानक गोल वाला झूला ऊपर से नीचे आते समय टूट गया और नीचे आकर गिरा, जिससे चपेट में आकर महिला समेत बच्चे भी घायल हो गए हैं. घटना की तस्वीरें सामने आई हैं. मोहाली पुलिस ने बताया कि फेज 8 के दशहरा मैदान में रविवार शाम को घटना हुई है. घायलों को इलाज के लिए मोहाली के फेज 6 सिविल अस्पताल ले जाया गया है. रविवार का अवकाश होने के कारण मेले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. मोहाली के डीएसपी हरसिमरन सिंह ने कहा कि आयोजकों को शो करने की अनुमति थी. हालांकि, अगर उनकी ओर से कोई गलती हुई है तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. हमने सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST