तेलंगाना पुलिस ने जब्त की पांच लाख रुपये की शराब - 557 शराब की बोतलें जब्त
🎬 Watch Now: Feature Video
तेलंगाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पांच लाख रुपये की 557 शराब की बोतलें चिंतालपुडी मंडल के पश्चिम गोदावरी के पास से जब्त की हैं. प्रवर्तन ब्यूरो के सर्किल इंस्पेक्टर पुली हनुश्री और एसआई एम विजय कुमार इस तस्करी के आरोपी हैं. जिला एसपी नारायण नायक ने इस घटना का खुलासा किया. डीआईजी मोहन राव ने एसआई विजय कुमार को निलंबित कर दिया है.