तेलंगाना : मंदिर पहुंचे मुंख्यमंत्री केसीआर ने बंदरों को खिलाया खाना - भूखे बंदरों को खिलाया खाना
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना ने न केवल लोगों के जीवन को बल्कि पालतू जानवरों के जीवन को भी मुश्किल बना दिया है, जिसकी एक झलक उस समय देखने को मिली, जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव यददरी लखसम्मी नरसिम्हा मंदिर गए. इस दौरान वहां मौजूद बंदर उनके पास पहुंच गए. केसीआर ने मंदिर के आसपास रहने वाले बंदरों को खाना खिलाया. दरअसल, कोरोना के कारण भक्त मंदिरों में नहीं जा रहे हैं, जिससे बंदरों के लिए जीवन यापन मुश्किल हो गया है.