हिमाचल में भारी बारिश, जलमग्न हुआ पुल, जान जोखिम में डालकर ब्रिज क्रॉस कर रहे लोग - हिमाचल में बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश में बुधवार से बारिश हो रही है. बारिश के चलते जगह-जगह भारी नुकसान हो रहा है. मौसम विभाग ने भी हिमाचल में 13 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के चलते हो रहे नुकसान की एक तस्वीर मंडी जिले के करसोग से भी सामने आई है. जहां भारी बारिश के चलते सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया (Sutlej river water level Increased). भारी बारिश का आलाम ये था कि सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से शिमला और मंडी को जोड़ने वाला चाबा पुल और उसकी सड़क जलमग्न हो गई. इस दौरान कई लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर हुए भी नजर आए. लगातार हो रही बारिश से चाबा पुल के बहने का खतरा भी बना हुआ (Heavy Rain in Karsog) है. दो साल पहले भी सतलुज नदी में बाढ़ आने से पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद नदी को क्रॉस करने के लिए झूला लगाया गया था, लेकिन स्थानीय जनता के विरोध के बाद चाबा में पैदल चलने के लिए फिर से पुल बनाया (Chaba Bridge of mandi) गया. अब इस पुल को फिर खतरा पैदा हो गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST