सैंड आर्टिस्ट पटनायक ने दी भाविना को बधाई, लिखा-देश को आप पर नाज - Paralympics
🎬 Watch Now: Feature Video
टोक्यो में पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के टेबल टेनिस में भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने रजत पदक जीता है. उनकी जीत पर बधाइयों का सिलसिला जारी है. सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने टेबल टेनिस खिलाड़ी भावना पटेल को सैंड आर्ट के जरिए सफलता के लिए बधाई दी है. सुदर्शन ने पुरी समुद्र तट पर सुंदर रेत कला बनाकर लिखा है 'द नेशन प्राउड ऑफ यू' (The nation proud of you). भाविना मेडल जीतने वाली दूसरी महिला हैं. इससे पहले 2016 के पैरालंपिक में शॉर्टपुट में दीपा मलिक ने मेडल जीता था.