G20 Summit : जम्मू के दीवान देवी स्कूल के छात्रों ने जी20 शिखर सम्मेलन का जश्न मनाया - Students of a school in Jammu
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 9, 2023, 6:23 PM IST
|Updated : Sep 9, 2023, 6:50 PM IST
जम्मू के दीवान देवी स्कूल के छात्र-छात्राएं शनिवार को दिल्ली में शुरू हुए जी20 शिखर सम्मेलन का जश्न मनाने के लिए स्कूल में जुटे, तो उनका जोश देखते ही बनता था. इसी कड़ी में छात्रा शालिनी भगत ने कहा कि जैसे हमें पता है कि आज हमारी जी20 की मीटिंग हो रही है और साथ में हमने स्कूल में रंगोली बनाई है. ताकि हम उन फोरेन कंट्रीज को वेलकम कर सके जो आज इंडिया में आए हैं. उन फोरेन प्राइम मिनिस्टर या प्रेजीडेंट को जो इंडिया में आए हैं. हमारे जी20 मीटिंग में शामिल होने के लिए. इसी तरह छात्रा सीरत ने कहा कि हम यहां पर जी20 की सेलिब्रेशन के लिए यहां पर हैं कि जी20 की मीटिंग इस बार भारत में हो रही है और ये हमारे लिए बहुत ही प्राउड मूमेंट की बात है कि जी20 की मीटिंग इस बार इंडिया होस्ट कर रहा है. वहीं छात्रा अचिता शर्मा का कहना था कि ये बहुत ही प्राउड मूमेंट की बात है क्योंकि अभी इंडिया ने चंद्रयान-थ्री लॉन्च करा है मून पर. बहुत ही प्राउड मूमेंट की बात है की जी20 की मीटिंग इस बार इंडिया होस्ट कर रहा है. बहुत ही ज्यादा खुश हैं चाहते हैं कि इंडिया इसी तरह से और डेवलप करे और ग्रो करे. शिक्षकों और छात्रों ने अतिथि देवो भव: के भारतीय मूलमंत्र का संदेश देने के लिए खास रंगोली बनाई.