हिमाचल : ऑनलाइन पढ़ाई में कठिनाइयों का सामना कर रहे छात्र - हिमाचल में लॉकडाउन
🎬 Watch Now: Feature Video
छात्र ऑनलाइन पढ़ाई से तो खुश हैं, लेकिन अब उन्हें कहीं ना कहीं स्कूल की कमी खलने लगी है. बच्चों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई को समझ पाना इतना आसान नहीं है. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो उन्हें समझ नहीं आ पा रही. हिमाचल प्रदेश में फरवरी महीने से ही स्कूल बंद हैं. परीक्षाओं के बाद स्कूल खुलने थे, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्कूलों को नहीं खोला गया है. छात्रों की पढ़ाई पर इसका बुरा असर पड़ रहा था, लेकिन बच्चों की पढ़ाई घर से ही शुरू कर दी गई है और जब से पढ़ाई शुरू की गई है तब से ही जिला शिमला में स्टेशनरी की दुकानें भी खोली जा रही है. बहुत ही चीजें हैं जो समझ नहीं आ पा रही. ऐसे में अगर स्कूल खुल जाते और उनकी पढ़ाई स्कूल की कक्षाओं में होती, तो उन्हें ज्यादा अच्छे से चीजें समझ आती.