Student cry over Teacher Transfer: शिक्षक के तबादले पर फूट-फूट कर रोने लगा छात्र, कहा- मैं भी जाऊंगा साथ - Student cry over Teacher Transfer
🎬 Watch Now: Feature Video
सोलन: हिमाचल के सोलन जिले में राजकीय उच्च विद्यालय सनावर (school in Kasauli) में शिक्षक के तबादले होने की बात सुनकर एक छात्र फूट-फूट कर रोने लगा (Student Crying After Teacher Transfer) और शिक्षक के साथ जाने की जिद पर अड़ गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जब छात्रों को इसकी जानकारी मिली तो वह काफी मायूस हो गए. जबकि एक छात्र शिक्षक को देखकर रोने (Student cry over Teacher Transfer) लगा. शिक्षक ने रोने का कारण पूछा, लेकिन छात्र रोता ही रहा. वहीं, कक्षा में बैठे अन्य छात्रों ने बताया कि वह आपके जाने के लिए रो रहा है. यह सुनने के बाद शिक्षक ने अगले साल फिर वापस आने की बात कही. इसे सुनकर छात्र जोर-जोर से रोने लगा, जिसके बाद शिक्षक ने उसे गले लगा लिया. दरअसल सनावर स्कूल के हिंदी के शिक्षक देवदत्त शर्मा का तबादला दूसरे स्कूल में हो गया है. और करीब तीन-चार वर्षों से देवदत्त इस स्कूल में सेवाएं दे रहे थे. उनके जाने के बाद छात्र काफी मायूस हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST