गौरवशाली इतिहास का साक्षी है हरियाणा के नोह में कोटला किला, जीर्णोद्धार की जरूरत - ऐतिहासिक कहानियों की खोज में
🎬 Watch Now: Feature Video
नवाब नाहर खान ने दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए हरियाणा के नूंह में हजारों फुट ऊंचाई पर किले का निर्माण करवाया था. करीब 1200 सालों का इतिहास समेटे मेवों का क्षेत्र मेवात कई ऐतिहासिक कहानियों और किलों की गाथा गाता है. ऐसी ही ऐतिहासिक कहानियों की खोज में ईटीवी भारत की टीम पहुंची अरावली पर्वत के बीच कोटला गांव में. किले में एक गुफा है, जिसकी गहराई आज तक कोई नहीं माप पाया. लोग बताते हैं की गुफा फिरोजपुर झिरका में जाकर निकली थी. हालांकि, एक लंबी अवधि बीतने के बाद, आज किला बदहाल होता जा रहा है. आज इस किले को जीर्णोद्धार की जरुरत है. देखें ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट