जानिए, किसने बनाई केदारनाथ में स्थापित आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा - arun yogiraj
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13550550-thumbnail-3x2-mysore.jpg)
कर्नाटर स्थित मैसुरू के मूर्तिकार अरुण योगीराज की कई महीनों की कड़ी मेहनत आखिरकार उस समय सफल हो गयी जब शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में भगवान शिव के धाम केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया. मूर्तिकार अरुण योगीराज की टीम ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति को बनाया है. अरुण की पांच पीढ़ियां इस कार्य में जुटी हैं. अरुण खुद एमबीए प्राप्त हैं, लेकिन वह मूर्तियां बनाते हैं. नौ लोगों की टीम ने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा पर काम किया और सितंबर 2020 में मूर्ति बनाने का काम शुरू किया था. इस क्षण से बेहद प्रसन्न एवं उत्साहित योगीराज ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद खुशी का पल है. बता दें कि आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के निर्माण के लिए कई मूर्तिकारों ने काफी संख्या में मॉडल दिए थे. लेकिन प्रधानमंत्री की सहमति के बाद योगीराज के मॉडल का चयन किया गया. इस बारे में अरुण और क्या कहते हैं, देखें वीडियो.
Last Updated : Nov 5, 2021, 2:34 PM IST