जानिए, किसने बनाई केदारनाथ में स्थापित आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटर स्थित मैसुरू के मूर्तिकार अरुण योगीराज की कई महीनों की कड़ी मेहनत आखिरकार उस समय सफल हो गयी जब शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में भगवान शिव के धाम केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया. मूर्तिकार अरुण योगीराज की टीम ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति को बनाया है. अरुण की पांच पीढ़ियां इस कार्य में जुटी हैं. अरुण खुद एमबीए प्राप्त हैं, लेकिन वह मूर्तियां बनाते हैं. नौ लोगों की टीम ने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा पर काम किया और सितंबर 2020 में मूर्ति बनाने का काम शुरू किया था. इस क्षण से बेहद प्रसन्न एवं उत्साहित योगीराज ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद खुशी का पल है. बता दें कि आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के निर्माण के लिए कई मूर्तिकारों ने काफी संख्या में मॉडल दिए थे. लेकिन प्रधानमंत्री की सहमति के बाद योगीराज के मॉडल का चयन किया गया. इस बारे में अरुण और क्या कहते हैं, देखें वीडियो.
Last Updated : Nov 5, 2021, 2:34 PM IST