sri Lanka inflation : दूध 990 रुपये किलो, चावल-चीनी ₹290, मोदी सरकार से मदद की अपील

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 25, 2022, 6:59 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 8:51 AM IST

तमिलनाडु के कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर (Manickam Tagore Congress Virudhunagar Tamil Nadu) ने कहा कि श्रीलंका में रह रहे तमिल लोगों का जीवन संकट में है. उन्होंने आसमान छूती महंगाई का जिक्र कर कहा, दो हजार से अधिक लोगों को श्रीलंका छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका में एक किलो चावल की कीमत 290 रुपये, एक किलो चीनी की कीमत 290 रुपये, 400 ग्राम मिल्क पाउडर 790 रुपये में (इस दर पर एक किलो की अनुमानित कीमत 990 रुपये) मिल रहा है. कागज की किल्लत के कारण परीक्षाएं अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की सरकार श्रीलंका से आए रिफ्यूजी की मदद कर रही है, गंभीर मानवीय संकट के कारण केंद्र को मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि तमिल लोगों के लिए खाने के सामान भेजे जाएं और संकट के इस समय में उनके साथ खड़े हों. बता दें कि मनिकम टैगोर तमिलनाडु की विरुधुनगर विधानसभा सीट से निर्वाचित लोक सभा सांसद हैं. उन्होंने संसद के बजट सत्र (parliament budget session) के दौरान शून्यकाल में श्रीलंका मानवीय संकट का मुद्दा उठाया.
Last Updated : Mar 26, 2022, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.