सिद्धिविनायक मंदिर में तौकते तूफान से बचने के लिए हवन - tauktae cyclone
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई में इस समय तौकते तूफान का संकट है. इस तूफान से लोग प्रभावित न हों इसलिए संकट को कम करने के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में हवन किया जा रहा है. इस समय पूरा देश कोरोना संकट का सामना कर रहा है. वही अब तौकते तूफान का भी संकट लोगों के सामने आ गया है. सिद्धिविनायक ट्रस्ट हवन कर प्रार्थना कर रहे है कि तूफान से किसी भी तरह की जान-माल का नुकसान ना हो साथ ही लोगों की संपत्ति को भी नुकसान ना हो.