केदारनाथ धाम की चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर - केदारनाथ धाम
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में बारिश जारी है. बारिश के साथ ही धाम की चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. धाम में लगातार हो रही बारिश के कारण यहां चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो गये हैं. धाम की चोटियों पर सीजन की तीसरी बर्फबारी हो गई है. बर्फबारी और बारिश के बाद धाम में ठंड भी बढ़ गई है. ठंड और बर्फबारी के बीच यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. अभी तक 3,642 तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. बाबा केदार का मंदिर श्रद्धालुओं से भरा नजर आ रहा है. बारिश में भी भक्त बाबा के दर्शनों के लिये मंदिर परिसर में जुट रहे हैं. पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि धाम में यात्रियों के लिये सभी प्रकार की व्यवस्थाएं जुटाई गई हैं. यात्रियों को कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. यहां पर रोजाना करीब 500 भक्त बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे हैं. यात्रियों की आवाजाही होने से धाम में छाई वीरानी भी दूर हो गई है. वहीं, श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.