गुजरात : उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल पर फेंकी गई चप्पल - slipper thrown by stranger
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल पर चुनावी सभी के दौरान चप्पल फेंकी गई. चुनाव के प्रचार के लिए नितिन पटेल कर्जन गए हुए हैं. घटना कर्जन में चुनावी रैली के दौरान हुई. उपमुख्यमंत्री कर्जन चुनाव प्रचार के लिहाज से मीडिया से बात कर रहे थे. इसी दौरान किसी ने उनपर पीछे से चप्पल फेंक दिया.