देखें : कक्षा एक की छात्रा शाम्भवी को याद है मुंह जबानी गीता - awareness about the corona virus
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6927118-542-6927118-1587745051673.jpg)
गीता के श्लोक पढ़ने से घर में सुख शांति बनी रहती है. झारखंड की राजधानी रांची में एक छोटी बच्ची मिसाल बन कर सामने आई है. आचार्यकुलम स्कूल में पढ़ने वाली क्लास वन की छात्रा शाम्भवी सिंह ने कोरोना महामारी से कैसे अपने आप को बचा सकते है इसका संदेश वह श्रीमतभगवतगीता के अध्याय 16 के श्लोक के माध्यम से बता रही हैं. शाम्भवी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि महज 6 वर्ष की उम्र में ही गीता के श्लोक को याद कर ली है. भागवत गीता का पालन करके पारिवारिक जीवन के साथ साथ सभी तरह के क्षेत्रों में संघर्षों का सामना किया जा सकता है. मन, वाणी और शरीर के किसी प्रकार के कष्ट से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है और विकट परिस्थिति से अपने आप को संभाला जा सकता है. ऐसे ही कई जागरूकता भरा संदेश शांभवी अपने गीता के संदेश के माध्यम से लोगों को दे रही हैं.