काबुल आतंकी हमले में मारे गए तीन सिखों के शव भारत लाए गए - गुरुद्वारे पर हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक गुरुद्वारे में पिछले हफ्ते हुए आतंकी हमले में मारे गए तीन सिखों के शव सोमवार को भारत लाए गए. शवों को लेने के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (डीजीएमसी) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा एयरपोर्ट पहुंचे. इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट करके पीएम मोदी से अफगानिस्तान सरकार से वहां रह रहे सिखों की सुरक्षा और सुरक्षा का मुद्दा उठाने की अपील की थी. गौरतलब है कि काबुल स्थित गुरुद्वारे में गत 25 मार्च को आंतकवादियों ने हमला कर दिया था. उस हमले में 20 से अधिक लोग मारे गए थे. मृतकों में दिल्ली के तियान सिंह और लुधियाना के रहने वाले शंकर सिंह व जीवन सिंह भी शामिल थे. इन तीनों का देर शाम लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित थे.