इन राशियों को शुक्र के राशि परिवर्तन से मिलेगा लव-लग्जरी का सुख - venus transit
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-01-2024/640-480-20544527-thumbnail-16x9-7537319m.jpg)
![ETV Bharat Hindi Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/hindi-1716535667.jpeg)
Published : Jan 19, 2024, 3:16 PM IST
|Updated : Jan 21, 2024, 10:05 AM IST
हैदराबाद : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार समय-समय पर गोचर में सभी ग्रहों की स्थितियां बदलती रहती हैं. सभी ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं और ज्यादातर ग्रह उदय-अस्त एवं वक्री-मार्गी होते रहते हैं. इसी प्रकार सुख, प्रेम, विवाह, विलासिता और समृद्धि के कारक ग्रह शुक्र 18 जनवरी शुक्रवार रात्रि से धनु राशि में गोचर करेंगे. शुक्र के इस राशि परिवर्तन से कुछ राशियों को बड़े लाभ होने की संभावना है तथा कुछ राशियों को मिले-जुले परिणाम मिलने की संभावना रहेगी. शुक्र का धनु राशि में गोचर भावनात्मक रूप से प्रभावित करेगा. शुक्र ग्रह अभी वर्तमान में वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे थे जो कि उनके शत्रु मंगल की राशि है. अब वह सौम्य ग्रह गुरु की राशि में 12 फरवरी तक गोचर करेंगे जिसके परिणाम सकारात्मक रहने की संभावना है. शुक्र का धनु राशि में गोचर लगभग 26 दिन तक रहेगा. अभी शुक्र ग्रह बुद्ध के नक्षत्र में भ्रमण कर रहे हैं उसके बाद वह केतु के स्वामित्व वाले मूल नक्षत्र में भ्रमण करेंगे. यदि शुक्र के इस गोचर के सामान्य फलों की बात करें तो शुक्र का ये गोचर चंद्र लग्न से चौथे भाव में होगा जो की मां के लिए, विरासत की संपत्ति के लिए अच्छा हो सकता है. इसके साथ ही शुक्र का ये गोचर भावनात्मक संबंधों के लिए, दोस्तों के बीच लोकप्रियता के लिए, सुख-समृद्धि के लिए अच्छा रह सकता है. इस गोचर के दौरान रिश्तेदारों से संबंध भी सुधर सकते हैं, मानसिक शांति में अच्छे नतीजे मिलने की संभावना रहेगी. शुक्र के गोचर पर केतु का भी प्रभाव रहने की संभावना है. जीवन में कुछ आकस्मिक घटित हो सकता है. शुक्र का यह राशि परिवर्तन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा, बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य भानु चौबे.