CAA-NRC विरोध : शरद पवार दिखाएंगे 'गांधी शांति यात्रा' को हरी झंडी - एनसीपी नेता शरद पवार
🎬 Watch Now: Feature Video
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार गुरुवार को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से 'गांधी शांति यात्रा' को हरी झंडी दिखाएंगे. नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए) व राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ आयोजित इस यात्रा की शुरुआत के मौके पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं, मशहूर फिल्मी हस्तियों और बुद्धिजीवियों के उपस्थित रहने की उम्मीद है. महात्मा गांधी के समाधि स्थल यानी राजघाट पर आगामी 30 जनवरी को समाप्त होने वाली यात्रा को लेकर ईटीवी भारत ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चह्वाण से विस्तृत बातचीत की है. देखें, चह्वाण ने इस बातचीत में क्या कहा...