रिवर्स हो रही स्कूल बस ने महिला को कुचला, देखें वीडियो - school bus run over Woman in Gujarat
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15782260-thumbnail-3x2-surat.jpg)
गुजरात के सूरत में एक स्कूल बस ने महिला को कुचल दिया. महिला को गंभीर चोटें आई हैं, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. यहां की मोटा वराछा व्हाइट हाउस रेजीडेंसी की पार्किंग में हुआ हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है. रेजीडेंसी में रहने वाली नताबेन घर का सामान लेने दुकान पर जा रही थीं. वह पार्किंग से बाहर निकल रही थीं उसी दौरान एक स्कूल बस ने रिवर्स होते समय उन्हें टक्कर मार दी. नताबेन बस के नीचे आ गईं और उन्हें गंभीर चोटें आईं. इस संबंध में अमरोली थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST