कोलकाता में स्कूल बस में लगी भीषण आग, देखें वीडियो - taratala flyover
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के तरताला फ्लाईओवर के पास सोमवार को स्कूल की एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई. आग से बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सूत्रों ने बताया कि डायमंड हार्बर जाने वाली बस मझेरहाट से आ रही थी. बताया जाता है कि फ्लाईओवर पर बस के चढ़ने के बाद उसमें आग लग गई. इस पर बस चालक ने बस को तुरंत रोकने के साथ ही बस को खाली करा दिया. बस शहर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.अधिकारी ने कहा कि घटना दोपहर दो बजे हुई और आग को एक घंटे में ही काबू कर लिया गया. उन्होंने कहा कि हम आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.घटना की वजह से डाइमंड हार्बर रोड और जेम्स लॉन्ग सरानी के बीच यातायात जाम हो गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST