उत्कल दिवस पर सैंड आर्ट, देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़ - odisha day 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा आज अपना 86वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर सैंड आर्टिस्ट मानस कुमार साहू ने लाइट हाउस के पास पुरी के गोल्डन बीच पर बहुत ही खूबसूरत सैंड आर्ट बनाया. मानस का यह सैंड आर्ट, वंदे उत्कल जननी थीम पर आधारित है. यह ओडिशा राज्य के कला, वीरता और संस्कृति की कहानी को बखूबी दर्शाता है. इस सैंड आर्ट को बनाने में करीब 20 टन रेत का इस्तेमाल किया गया. वहीं साहू को इसे बनाने में करीब 12 घंटे का समय लगा. उनके इस सैंड आर्ट को देखने के लिए बीच पर काफी लोग एकत्रित हुए और उन्होंने इसकी तस्वीरें भी लीं.