विश्व टीबी दिवस : रेत पर कलाकारी कर सैंड आर्टिस्ट ने दिया दिल छू लेने वाला संदेश - विश्व टीबी दिवस
🎬 Watch Now: Feature Video
विश्व टीबी दिवस के अवसर पर ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मानस साहू ने सैंडआर्ट तैयार की है. जिसकी विषयवस्तु उन्होंने 'द क्लॉक इज टिकिंग' दिया. इस कला के जरिए उन्होंने विश्व और समाज को टीबी मुक्त बनाने के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया है.