ओडिशा रथयात्रा 2023 के लिए सुदर्शन पटनायक ने बनाया सैंड आर्ट, 250 नारियल का किया इस्तेमाल
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा में आज विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा शुरू हो रहा है. पुरी में श्रीजगन्नाथ के रथयात्रा के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पुरी श्रीमंदिर में श्रीजगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा विधियां भी शुरू हो चुकी है. भगवान श्रीजगन्नाथ रथयात्रा के मौके पर अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायरक ने अपनी सैंड आर्ट के जरिये रथयात्रा की शुभकामनाएं दी हैं. हालांकि, हर मौके पर सुदर्शन पटनायक सैंड आर्ट तैयार करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने सैंड आर्ट में ढाई सौ नारियल का इस्तेमाल किया है. पुरी समुद्र तट पर रथयात्रा 2023 पर सुदर्शन पटनायक ने यह सैंड आर्ट तैयार किया है, जिस पर तीनों रथों सहित श्रीजगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की छवि बनी है. साथ ही उस पर "जय जगन्नाथ" लिखा है.