ओडिशा : सैंड आर्ट के जरिए संदेश- 'कोरोना वायरस से निबटने के लिए हैं चीन के साथ'
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस पूरे विश्व के लिए एक गंभीर चुनौती बनता जा रहा है. चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण 25 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. इस महामारी से दुनिया भर में 904 लोगों की मौत हो गई है. भारत में इस वायरस के तीन मामले सामने आए हैं. ओडिशा के पुरी जिले में कुछ लगों ने समुद्र किनारे सैंड आर्ट बनाया है. इसके माध्यम से यह कहा गया कि हम कोरोना वायरस से निबटने के लिए चीन के साथ हैं. उन्होंने लिखा, 'फाइट अगेंस्ट कोरोना वायरस, वी स्टैंड विद चाइना.' कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2003 में सार्स वायरस से मरने वालों की संख्या से भी ज्यादा हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पत्र लिखकर कोरोना वायरस से निबटने के लिए मदद की पेशकश की थी.
Last Updated : Feb 29, 2020, 10:31 PM IST