होशियारपुर में पीएनबी का एटीएम काटकर 17 लाख ले गए चोर - होशियारपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
पंजाब के होशियारपुर जिले के माहिलपुर ब्लॉक के गांव भाम में बीती रात पीएनबी के एटीएम को काटकर चोर यहां से 17 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. बैंक मैनेजर राजन थापा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन अज्ञात युवकों ने एटीएम को गैस कटर से काटा और 17 लाख रुपये लूट लिए. उन्होंने कहा कि यह रकम शुक्रवार को इसलिए डाली गई थी, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST