बर्थडे पार्टी में 'राउडी' ने की पिस्टल से फायरिंग, वीडियो वायरल - बर्थडे पार्टी
🎬 Watch Now: Feature Video
तेलंगाना के निजामाबाद से बर्थडे पार्टी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आरिफ नाम का एक शख्स लग्जरी गाड़ी के बोनट पर बैठकर तमंचे (पिस्टल) से फायरिंग कर रहा है. वह यह सब छिपकर नहीं, बल्कि खुलेआम कर रहा है. शख्स का ऐसा स्वागत हो रहा था, मानो वह कोई बड़ा नेता हो. वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. दरअसल, आरिफ का जन्मदिन था. उसने जन्मदिन की पार्टी स्थानीय फार्म हाउस में रखी थी. बता दें कि आरिफ लूट और हत्या के मामलों में आरोपी है और उसके के खिलाफ पीडी एक्ट के तहत मामले भी दर्ज हैं. उसे पुलिस ने पीडी एक्ट के तहत गिरफ्तार भी किया था. वह हाल ही में जमानत पर रिहा होकर आया है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.