New Year Celebration: घर पर बनाएं टेस्टी और क्रंची रोज कुकीज
🎬 Watch Now: Feature Video
New Year Celebration की रेसिपी सीरीज (New year Recipe series) में आज हम आपके लिए एक बहुत ही प्रसिद्ध डिश रोज कुकीज (rose cookies) लेकर आए हैं. नए साल पर अपने घरों में नए साल की पार्टी रखें, जिसमें परिवार और दोस्तों के लिए इस तरह की स्वीट डिश (new year sweets) तैयार करें. वैसे तो कई तरह के स्नैक्स आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इस टेस्टी, क्रिस्पी और क्रंची स्नैक्स को आप घर पर आसानी से बना सकते है. रोज कुकीज अंडे, आटे और चीनी को मिलाकर बनाया जाता है. बहुत ही आसान रोज कुकीज रेसिपी (rose cookies recipe) की शुरुआत केरल से (South Indian recipes) हुई थी. आज के समय में कुकीज काफी चलन में हैं. मीठे फ्राय और कुरकुरे यह कुकीज गुलाब के आकार के होते हैं. इसे आप गुलाब की पंखुड़ियों से भी सजा सकते हैं. चलिए जानें, रोज कुकीज बनाने की आसान रेसिपी.