हिमाचल में भारी बर्फबारी, आज से रोहतांग टनल से वाहनों की आवाजाही बंद - रोहटांग दर्रा बंद
🎬 Watch Now: Feature Video
कुल्लू के रोहतांग दर्रे में चार फीट से अधिक बर्फ जमा हो गई है. बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के अनुसार रोहतांग दर्रे को बहाल नहीं किया जाएगा. बता दें कि बीआरओ रोहतांग दर्रे को बहाल नहीं करेगा तो लाहौल के लोग कई महीनों के लिए बर्फ में कैद होकर रह जाएंगे. बीआरओ कंक्रीट कार्य के चलते रोहतांग सुरंग से भी सेवाएं बंद करने जा रहा है. लाहौल के लोग सर्दियों में घाटी में फंसे रहेंगे. बता दें कि लाहौल के लोग हवाई सेवा के जरिए ही लाहौल से बाहर सफर कर सकते हैं लेकिन हवाई यात्रा भी मौसम पर ही निर्भर करती है. हालांकि लोग 30 नवंबर तक सुरंग से आवाजाही की मांग कर रहे हैं. बीआरओ के अनुसार वह सोमवार से ही कंक्रीट का कार्य शुरू करने जा रहा है. बीआरओ अगर लोगों के आग्रह को नहीं मानता है तो सोमवार बस से आवाजाही करने का आखिरी दिन रहेगा. एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया बीआरओ ने लिखित तौर पर आज ही सुरंग से वाहनों की आवाजाही की बात कही है. उन्होंने बताया बीआरओ के निर्देशानुसार सोमवार से कोई वाहन रोहतांग सुरंग होकर नहीं जाएगा.