उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, जम गए नदी-नाले - उत्तराखंड ताजा खबर टुडे
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्दी का सितम इस कदर है कि नदी नाले जमने लगे हैं. नीति घाटी में तो चट्टानों से बहता पानी भी जमने लगा है. जो कांच की तरह अलग-अलग स्वरूप में नजर आ रहे हैं. साथ ही देखने में भी बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. बता दें कि चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है. दिनों दिन लुढ़कते पारे से पूरे चमोली जिले में ठिठुरन बढ़ने लगी है. ठंड ऐसी है कि चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में चट्टानों से बहता पानी भी जमने लगा (water frozen due to cold in niti valley) है. ऐसा ही खूबसूरत नजारा नीति घाटी में देखने को मिला रहा है. जहां पानी जमकर अलग स्वरूप में नजर आ रही है.