बाढ़ के पानी में बह गया रिहायशी मकान, देखें वीडियाे - वेल्लाेर में घर डूबा
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु में पिछले कुछ दिनाें से बारिश का कहर जारी है. लगातार जाेरदार बारिश की वजह से कई घराें काे नुकसान पहुंचा है. राज्य में बाढ़ की स्थिति पैदा हाे गई है. ऐसे में जाेरदार बारिश के बीच दाे मंजिला एक मकान के बह जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक वेल्लोर जिले के गुडियाथम शहर के वकील एलंगोवन नदी के किनारे रहते हैं, चूंकि कस्बे में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, इसलिए वे उसके रिहाइशी घर को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए. इसी बीच अचानक आई अचानक आई बाढ़ से उनका दो मंजिला मकान पूरी तरह बह गया. परिवार के सदस्य एहतियात के तौर पर घर से बाहर निकले, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ.