वायुसेना दिवस : राफेल के साथ अन्य लड़ाकू विमानों की रिहर्सल, देखें वीडियो - भारतीय वायु सेना
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर को अपना 88वीं वर्षगांठ मनाएगा. वायु सेना दिवस से पहले रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है. इस दौरान भारतीय वायु सेना के जवान उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान ध्रुव एडवांस लाइट हेलीकॉप्ट के आईएएफ सारंग टीम ने हवा में दिल बनाया और टीम ने एरोबेटिक स्टंट कर उड़ान भरी. हिंडन एयर बेस ने हवा में आतिशबाजी की .तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट ने ड्रिल का प्रदर्शन किया और साथ ही राफेल लड़ाकू विमान ने भी करतब दिखाया. आकाश गंगा दल की पैराट्रूपर्स ने भी उड़ान भरी.