रावण के सेनापति 'अंकपन' ने परिवार के साथ देखी रामायण, शेयर किए अपने अनुभव
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा भारत में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर एक बार फिर अपने जमाने के सर्वाधिक लोकप्रिय सीरियलों- 'रामायण' और 'महाभारत' का प्रसारण हो रहा है. दूरदर्शन पर पूर्वाह्न 9:00 बजे और रात 9:00 बजे से इसके प्रसारण का निर्णय लिया गया है. शनिवार पू्र्वाह्न 9:00 बजे इसका प्रसारण हुआ और इसका रिस्पांस भी अच्छा रहा. सबसे खास बात यह है कि रामायण के पात्र और रावण के सेनापति अंकपन का किरदार रांची के मुरारीलाल ने निभाया था. प्रसारण देखकर वह काफी खुश हुए. उन्होंने बातचीत के दौरान अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और साथ ही अनुभव भी साझा किए. उनकी मानें तो रामायण उस दौर का यह सबसे लोकप्रिय और हिट धारावाहिक था. लोग इस धारावाहिक को देखने के लिए इंतजार करते थे और आज एक बार फिर इस धारावाहिक को दूरदर्शन में देखकर यादें ताजा हो गई हैं.